
– बीती एक मई को कार्बेट से राजाजी की मोतीचूर रेंज में लाया गया था बाघ
ऋषिकेश,हरीश तिवारी:
जिम कॉर्बेट किस चीज जंगल से बाघ को राजा जी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में शिफ्ट किया गया था, यह बाग अब राजा जी की सीमा को लांघकर जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर वन प्रभाग के जंगल में पहुंच गया है। नरेंद्र नगर वन विभाग और राजा जी पार्क की टीम के साथ एक्सपर्ट बाघ की हर गतिविधि पर नजर रखे हैं। वर्तमान में इस बाघ की लोकेशन शिवपुरी रेंज अंतर्गत क्यारकी गांव के आसपास देखी गई है।
बता दे की जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से पांच बाघों को राजा जी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा चुका है। हाल में गत एक मई को कार्बेट से राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया बाघ मोतीचूर से करीब 40 किलोमीटर दूर टिहरी जिले के नरेंद्र नगर वन प्रभाग में पहुंच गया है। मंगलवार को बाघ क्यारकी गांव के नजदीक के वन क्षेत्र में मौजूद था। बाघ पर नजर रखने के लिए डीएफओ नरेंद्र नगर जीवन मोहन दगड़े की देखरेख में नरेंद्र नगर वन प्रभाग के साथ ही राजाजी पार्क की विशेष टीम बाघ के आसपास डेरा डाले हुए है।
बाघ की निगरानी के लिए उसके गले में लगे रेडियो कॉलर की मदद भी ली जा रही है। पार्क निदेशक कोको रोसे का कहना है कि बाघ को राजाजी पार्क में वापस लाने की कोशिश की जा रही है। इस बाघ को गत एक मई को कार्बेट की बिजरानी रेंज के सांवल्दे नान-टूरिज्म क्षेत्र से ट्रेंकुलाइज कर राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में लाया गया था। यहां बाड़े में उसे दो दिन निगरानी में रखा गया। इसके बाद प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में उसे बाड़े से जंगल में छोड़ा गया। तब से यह बाघ मोतीचूर कांसरो क्षेत्र में घूम रहा था। फिर बाघ ने पांच दिन पूर्व बड़कोट रेंज का रुख किया और वहां से ऋषिकेश रेंज होते हुए टिहरी जिले में नरेंद्र नगर वन प्रभाग पहुंच गया। मोतीचूर से इस क्षेत्र की हवाई दूरी करीब 40 किलोमीटर है। यह बाघ नर है और इसकी उम्र करीब पांच वर्ष है।

……………………
कार्बेट से राजाजी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया पांचवा बाघ नरेंद्र नगर वन प्रभाग में पहुंच गया है। यह वही बाघ है जिसे कुछ दिन पहले कार्बेट से लाया गया था। बाघ को लगातार वाच किया जा रहा है। हमारी स्पेशल टीम वहां मौजूद है। बाघ को मोतीचूर वापस लाने की कोशिश की जा रही है। आवश्यकता पड़ी तो उसे ट्रेंकुलाइज किया जाएगा।
कोको रोसे निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व।