



– जिलाधिकारी पौड़ी ने जांच कर रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजी ब्यूरो, ऋषिकेश
जनपद पौड़ी गढ़वाल की नगर पंचायत जौंक स्वर्गाश्रम में तैनात आउटसोर्स अवर अभियंता पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। क्षेत्र के ही पूर्व सभासद की ओर से बाकायदा शपथ पत्र में शासन को शिकायत भेजी गई थी। जिसमें इस अवर अभियंता पर नियम विरुद्ध नियुक्ति देने का भी आरोप लगाया गया था। इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से जांच कराई गई है। मंडलायुक्त कार्यालय के अनुसार इस मामले में कार्रवाई गतिमान है।
नगर पंचायत चौक स्वर्गाश्रम के पूर्व सभासद नवीन सिंह राणा ने सूचना के अधिकार के तहत तमाम जानकारियां संबंधित विभागों से प्राप्त की। प्रमुख सचिव शहरी विकास सहित तमाम संबंधित अधिकारियों को शपथ पत्र पर शिकायत भेजी। शिकायतकर्ता नवीन राणा के मुताबिक नगर पंचायत में अवर अभियंता के पद पर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति की गई है। नियुक्ति से पूर्व शासन से मंजूरी प्राप्त नहीं की गई। इस पद पर तैनात व्यक्ति मेजरमेंट बुक के आधार पर नगर पंचायत की कई सड़कों, शौचालय व अन्य निर्माण में लाखों रूपए के बिल का भुगतान ठेकेदारों को कर रहा है। एक वर्ष में करोड़ों रुपए के बिल भुगतान किया जा चुके हैं। उन्होंने इस तरह की वित्तीय अनियमित की गहन जांच करने की मांग शासन से की थी।
संबंधित मामले में 7 मई को जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान के द्वारा परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण पौड़ी को जांच अधिकारी नामित करते हुए मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त कार्यालय पौड़ी के अनुसार संबंधित मामले की जांच जिलाधिकारी से करवाई गई है, जिसमें कार्रवाई गतिमान है।


