ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल से अपनी मां के साथ त्रिवेणी घाट घूमने आई एक छोटी बच्ची अचानक मां से बिछुड़ गई। काफी ढूंढने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो बच्ची की मां त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी पहुंची। गंगा आरती के समय काफी भीड़ थी। पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस बच्ची को ढूंढ निकाला और उसकी उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि मंगलवार की शाम गंगा आरती के वक्त ग्राम बदनी जिला टिहरी गढ़वाल निवासी बबली देवी अपनी छोटी बच्ची के साथ यहां घूमने आई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी भीड़ में कहीं खो गई है। पुलिस ने महिला को दिलासा दिया, चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल तेज सिंह, राधेश्याम ने बच्ची को आरती स्थल के पास ढूंढ निकाला। बाद में बच्ची मां के सुपुर्द कर दी गई।