– संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इसे साजिश करार दिया
ब्यूरो, ऋषिकेश
सरकार की ओर से श्री केदारनाथ धाम के लिए 19 अप्रैल से बुकिंग खोली जा रही है। राज्य के परिवहन व्यवसायों ने राज्य में मतदान के रोज इस तरह से बुकिंग खोले जाने को साजिश करार दिया है और आरोप लगाया कि सरकार अन्य प्रदेश के ट्रैवल एजेंसीज को लाभ पहुंचाना चाहती है।
पिछले 50 वर्षों से चार धाम यात्रा का संचालन करने वाली उत्तराखंड की नौ परिवहन कंपनियों की सांझा संस्था संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बैठक इस मुद्दे पर आयोजित की गई। आईएसबीटी मुख्यालय में आयोजित बैठक में रोटेशन समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि उत्तराखंड की पांचो सीटों पर 19 अप्रैल के रोज मतदान होना है। यहां के सभी परिवहन व्यवसायी उस दिन अपनी वाहन सेवाएं सरकार को देकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में व्यस्त होंगे। जिस कारण उत्तराखंड के ट्रांसपोर्टर केदारनाथ धाम में दर्शन की प्राथमिकता के आधार पर बुकिंग नहीं कर पाएंगे। अन्य राज्यों के ट्रैवल एजेंट और एजेंसियां किसका लाभ उठाएंगी। अध्यक्ष रमोला ने इसे उत्तराखंड के परिवहन व्यवसाईयों के साथ साजिश करार दिया है और सरकार से मांग की की मतदान की रोज एडवांस बुकिंग न खोलकर इसके लिए दूसरी तिथि घोषित की जाए।
गौरतलब है कि आईआरसीटीसी की ओर से श्री केदारनाथ धाम के लिए 19 अप्रैल से हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग खोली जा रही है। यह सुविधा यात्रा अवधि तक 12 घंटे जारी रहेगी। रोशन समिति की बैठक में अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन महासंघ सुधीर राय, निवर्तमान अध्यक्ष यातायात मनोज ध्यानी,बलबीर सिंह रौतेला,मदन कोठारी,यशपाल राणा, हरीश नौटियाल,दाताराम रुतूड़ी, मनोज आर्या,भारत शर्मा, विनोद भट्ट,सुनील उनियाल, बृजेश उनियाल,दिनेश बहुगुणा,अप्रैस पंचभैया आदि शामिल रहे।
Related Stories
September 14, 2024
September 13, 2024