



– नरेंद्र नगर वन प्रभाग के अंतर्गत जगह-जगह हुए कार्यक्रम
ब्यूरो,ऋषिकेश
पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नरेन्द्रनगर में तहसील प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन के सहयोग से प्राईमरी स्कूल के समीप पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। भद्रकाली के समीप पुलिस विभाग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वन विभाग द्वारा साफ-सफाई एवं पौधारोपण रोपण किया गया। खारास्रोत में वन विभाग द्वारा वृहद् स्तर पर साफ-सफाई अभियान एवं पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इसमें वन विभाग द्वारा लगभग दो कुन्तल कूड़ा वन क्षेत्र से एकत्रित कर नगर पालिका के डम्पिंग जोन में भेजा गया। सड़क के किनारे लगी अस्थाई दुकानों एवं रेहड़ी वालों को विशेष रूप से चेतावनी दी गई कि सड़क किनारे व वन क्षेत्र में कूड़ा न डालें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े नेकहा हम सभी का कर्तव्य है कि अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें एवं प्लास्टिक का उपयोग न करें। प्लास्टिक से हमें एवं हमारी आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ा खतरा है, जिसके लिए हमें अभी से सतर्क रहना होगा तथा जन जागरूकता इसमें बहुत बड़ा पहलू है। उन्होंनें पर्यटकों से भी अपील की कि अपने पर्यटन स्थलों को साफ-सुथरा बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें। कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी देवप्रयाग अनिल कुमार पैन्यूली, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर किशोर नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी, शिवपुरी रेंज विवेक जोशी,वन दारोगा बिजेन्द्र सिंह चौहान, सचिन रौतेला, विपुल कुमार, खीमा देवी, माया देवी आदि उपस्थित रहे।


