



– इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा
इंदौर: मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से आखिरकार पर्दा उठ गया है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था और उसी के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा की सुपारी दी थी।
मेघालय पुलिस की डीजीपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेघालय की डीजीपी आई नोंगरंग ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। वहीं तीन अन्य हमलावरों को देर रात रेड में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा, एक व्यक्ति को यूपी से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा गया।
कौन है राज कुशवाहा?
सोनम और राज कुशवाहा पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग में थे। ऐसे में जब सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हुई तो प्रेमी को पाने के लिए सोनम ने पति की बलि दे दी।
राज कुशवाहा उम्र में सोनम रघुवंशी से 5 साल छोटा है। दरअसल सोनम रघुवंशी के परिवार की एक प्लाईवुड की दुकान थी। राज कुशवाहा इसी दुकान में काम करता था। दुकान में आने-जाने के दौरान ही सोनम की मुलाकात राज से हुई। कुछ समय में दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।
राजा से शादी के बाद रची साजिश
सोनम के घर वालों ने उसकी शादी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी से तय कर दी। 11 मई 2025 को सोनम और राजा शादी के बंधन में बंधे। हालांकि सोनम अभी भी अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार थी। नतीजतन शादी के महज 6 दिन बाद ही राज कुशवाहा ने राजा को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
हनीमून के दौरान हत्या
सोनम योजना के अनुसार राजा को हनीमून के लिए मेघालय ले गई। शिलांग में राज कुशवाहा के 3 दोस्त सोनम का इंतजार कर रहे थे। गाइड ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शिलांग में राजा और सोनम अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ 3 अन्य लोग भी मौजूद थे। चारों ने मिलकर राजा को मौत के घाट उतारा और उसके शव को छिपाने के लिए गहरी खाई में फेंक दिया।


