
ऋषिकेश: नेपाली फार्म भानिया वाला हाईवे के किनारे रायवाला स्थित एक होटल के कर्मचारी की संदिग्ध मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में एक कार चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिस कार से यह हादसा हुआ उसे भी बरामद कर लिया गया है।
रायवाला के कोतवाल बीएल भारती ने बताया कि दीपक राणा पुत्र स्व. शूरवीर सिहं राणा निवासी आशा प्लाट छिद्दरवाला रायवाला देहरादून ने तहरीर दी कि रात्रि मे उनके चाचा केशर सिहं राणा निवासी आशा प्लाट छिदद्रवाला रायवाला देहरादून उम्र लगभग 48 वर्ष जो वूडस होटल रायवाला से अपनी डयूटी के बाद घर वापस जा रहे थे, को उगते होटल के सामने रात्रि में किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी। जिसमे उनके चाचा जी का देहान्त हो गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली रायवाला पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कई सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए संदिग्ध वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसकी सहायता से वाहन चालक के सबन्ध में जानकारी करते हुए वाहन चालक को मंयक पपनेजा पुत्र सूरज प्रकाश पपनेजा निवासी गणपति धाम राजा गार्डन फैस-01 दुर्गा डेयरी के पास, कनखल, हरिद्वार को मय कार टाटा हैरियर के गिरफ्तार कर लिया गया।