
– नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3 दिन से जारी है विभाग की छापेमारी
– पुलिस की कथित सक्रियता के बावजूद बिक रही है शराब
ब्यूरो,ऋषिकेश: कहने को ऋषिकेश तीर्थ नगरी है मगर नशाखोरी के मामले में इस शहर ने बड़े शहरों को पछाड़ दिया है। सूखा और गीला हर तरह का नशा यहां आसानी से उपलब्ध हो जाता है। स्लम एरिया में दुकान ही नहीं बल्कि घरों को शराब का गोदाम बना दिया गया है। आबकारी विभाग द्वारा 3 दिन से निरंतर जारी छापेमारी से इस बात की तस्दीक हो जाती है। विभाग की टीम ने इस बीच अलग-अलग स्थान से विभिन्न ब्रांड की 22 पेटी शराब सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई लोग ऐसे हैं जो अपने रेस्टोरेंट की आड़ में शराब का धंधा कर रहे थे।
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में 12 महीने पर्यटन सीजन रहता है। राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। इन लोगों की शराब की डिमांड को पूरा करने के लिए होटल में होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त टू-व्हीलर शराब तस्करी का एक माध्यम बने हुए हैं।
ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर, माया कुंड, न्यू त्रिवेणी कॉलोनी, बंगाली बस्ती, रेलवे रोड, बनखंडी,यात्रा बस अड्डा, एम्स के आसपास का इलाका, शिवाजी नगर, 20 बीघा, बापू ग्राम, गुमानीवाला मनसा देवी गुर्जर प्लांट, अवैध शराब बिक्री के सॉफ्ट टारगेट बने हुए हैं। शराब बिक्री के इन अवैध केंद्रों के बारे में पब्लिक और पुलिस सबको मालूम है। शराब बिक्री को लेकर जब ज्यादा दबाव बढ़ जाता है तो पुलिस कुछ दिन कार्रवाई करती है फिर शांत हो जाती है।
वर्तमान में आबकारी विभाग की ओर से समुचित क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया है। पिछले तीन दिन में विभिन्न स्थानों से अंग्रेजी शराब सहित माल्टा की भारी तादात में बरामद की हुई है। विभाग की ओर से 22 पेटी शराब बरामद करते हुए अलग-अलग 10 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि अभियान के दौरान बुधवार की सुबह आबकारी टीम ऋषिकेश जनपदीय व प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा 4 पेटी देसी शराब देहरादून से ऋषिकेश क्षेत्र में बिक्री हेतु एक दुपहिया वाहन हीरो होंडा बाइक से लाई जा रही थी,जिसे ऋषिकेश में रोककर तलाशी ली गई। बरामदा शराब व वाहन को जब्त कर आबकारी अधिनयम के अंतर्गत वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
छापेमारी अभियान जारी रखते हुए बुधवार की सायं टीम द्वारा 20 बीघा ऋषिकेश क्षेत्र में दबिश कर अंग्रेजी शराब के 156 पव्वे जो अलमारी के नीचे केबिन बना कर छुपाए गए थे,बरामद कर एक महिला प्रेमलता को गिरफ्तार किया गया।
इससे पूर्व आबकारी टीम द्वारा ऋषिकेश में अलग अलग स्थानों बस स्टैंड,बनखंडी आदि जगह में दबिश कर कुल 7 पेटी शराब जिसमें 130 पव्वे अंग्रेजी व 210 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए,श। कुल 4 अभियुक्त अनिल पंवार पुत्र लाखी सिंह निवासी 14 बीघा, किरण पत्नी सोनू,सावित्री पत्नी कंचन सिंह,विशम्बर पुत्र राम सिंह निवासी बनखंडी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान ही आबकारी टीम द्वारा नकरौंदा जीरो प्वाइंट रायपुर व ऋषिकेश में अलग अलग स्थानों में दबिश कर कुल 2.5 पेटी कुल 70 पव्वे माल्टा टेट्रा पैक व 24 हॉफ रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से विजय सिंह पुत्र नर्सिंग निवासी नकरौंदा रायपुर व रमेश उनियाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा,उमराव,राठौर,प्रधान आबकारी सिपाही,दीपा,गोविंद, अंकित, हेमंत,अर्जुन,आशीष प्रकाश सम्मिलित रहे।