



– मुनिकीरेती के तपोवन स्थित टेंपो स्टैंड की घटना
ब्यूरो,ऋषिकेश
कहते हैं किसी भी मरीज के लिए चिकित्सक भगवान से कम नहीं होता। नरेंद्र नगर फकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जगदीश जोशी कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देकर इस बात को साबित भी कर चुके हैं। बुधवार को डा. जोशी तपोवन क्षेत्र में सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला के लिए देवदूत बनकर आए। समीप एक साधारण क्लीनिक में उन्होंने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। बाद में उन्हें एंबुलेंस के जरिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया।
जनपद टिहरी गढ़वाल मुनिकीरेती के तपोवन स्थित टेंपो स्टैंड मैं बुधवार की अपराह्न 3:00 बजे सड़क के किनारे एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। सड़क पर ही आंशिक प्रसव हो गया था। नरेंद्र नगर फकोट ड्यूटी से लौट रहे डा. जगदीश जोशी को किसी परिचित व्यक्ति ने फोन पर पूरी घटना के बारे में बताया। डा. जोशी तुरंत मौके पर पहुंचे।
डा. जोशी ने बताया समीप स्थित एक क्लीनिक में महिला को ले जाकर वहां किसी तरह से प्रसव कराया गया। इसके बाद महिला को एंबुलेंस के जरिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया। यह महिला अपने पति के साथ सड़क किनारे और पार्किंग में जीवन व्यतीत करती है।


