



जल्द तय होगी चुनाव की नई तारीख: चंद्रेश यादव
नैनीताल (उत्तराखंड)
हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगाई गई रोक को हटा दिया है। जिसके बाद अब चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह 3 हफ्तों के भीतर काउंटर एफिडेविट दाखिल करे। अब नामांकन करने की आखिरी तारीख को 3 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है, ताकि उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिल सके। चुनाव क कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग द्वारा जल्द जारी किया जाएगा।
हाई कोर्ट नैनीताल के निर्णय के बाद पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने कहा कि नई तारीखें जल्द तय होंगी और जुलाई माह में ही चुनाव संपन्न करा लिए जाएँगे।


