



– शहर हो या देहात जल पुलिस एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर
ऋषिकेश:
उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से तीन दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात से ही क्षेत्र में वर्षा जारी है, गंगा सहित उसकी सहायक नदियों और जंगली नाले में अचानक पानी बढ़ गया है। ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगाला नाला मैं अत्यधिक पानी आ गया जो समीप गांव में घुस गया। नजदीकी क्षेत्र की आबादी इससे प्रभावित हुई हैं। टीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया है। यहां कई जगह जेसीबी लगाकर मलवा हटाया जा रहा है।जलभराव के कारण स्थानीय लोग अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए थे

रविवार की सुबह ऋषिकेश के खैरी खुर्द स्थित बंगला नाला क्षेत्र में जलभराव की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि टीम के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जलभराव के कारण स्थानीय लोग अपने घरों की छतों पर शरण लिए हुए थे। तेजी से कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ ने क्षेत्र का जायजा लिया और लोगों से संपर्क स्थापित किया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और जलभराव में कमी आ चुकी है। टीम द्वारा सतत निगरानी एवं स्थानीय निवासियों से संवाद के माध्यम से क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा, जल पुलिस, आपदा राहत दल, एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी जनमानस को नदी में न जाने के लिए लाउड हेलर से मना किया जा रहा है। सभी रेस्क्यू टीम अलर्ट मोड पर है।



