



– उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा, जिला पूर्वी ऋषिकेश की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक
ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा, जिला ऋषिकेश पूर्वी द्वारा एक बैठक का आयोजन सत्यनारायण मंदिर नेपाली फार्म ऋषिकेश में किया गया। बैठक में तय किया गया कि सभी जगह संगठन को मजबूत करते हुए पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ भाग लिया जाएगा। संगठन की ओर से संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शीशपाल सिंह पोखरियाल ने की। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करने एवं जनसंपर्क अभियान को गति देने पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के महापौर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर एवं प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु रावत ने कहा,कि आज का समय बदलाव का है, जनता अब विकल्प चाहती है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा एक नये राजनीतिक संस्कार और सोच को लेकर आगे बढ़ रहा है। हमारा संगठन जनआंदोलन की भावना से प्रेरित है। हम जनता की आवाज को राजनीतिक मंच देंगे और भ्रष्टाचार व पक्षपात के विरुद्ध संघर्ष करेंगे।
केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत ने अपने वक्तव्य में कहा,
हमारा उद्देश्य केवल चुनाव नहीं, बल्कि उत्तराखंड की आत्मा को जगाना है। युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ मिलकर एक नया इतिहास रचने का वक्त आ गया है।
संगठन महामंत्री गौतम सिंह राणा एवं संजय सिलसवाल ने बताया कि
विस्तृत संगठनात्मक ढांचे के साथ गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। हर कार्यकर्ता एक मिशन के साथ काम कर रहा है।
बैठक में कई नये सदस्यों का स्वागत किया गया तथा आगामी जन संवाद यात्राओं की योजना भी बनाई गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक में एडवोकेट लालमणि रतूड़ी, पूर्व प्रधान सतीश रावत, हिमांशु पंवार,विनोद चौहान,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुसुम जोशी, देवेंद्र बेलवाल पूर्व प्रधान शांति प्रसाद थपलियाल, यशपाल चौहान,मनवीर,भंडारी,विनोद नेगी, गोपाल रावत,मंगल सिंह रावत, उषा डोभाल,शशि रावत, नितिन कालूड़ा, साहिल रावत,वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।


