



– वरिष्ठ नागरिक के फोन करने के बावजूद पुलिस और प्रशासन से नहीं मिला कोई सहयोग
ऋषिकेश: ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज स्टेडियम के समीप ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के ठीक सामने स्थित एक वेडिंग पॉइंट में शुक्रवार की अल सुबह करीब 3:30 बजे अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। आबादी के बीच बने इस शगुन वेंकटहाल में लगी आग की ऊंची लपटें समीप भवनों को प्रभावित करने लगी।
घटनास्थल के ठीक बगल में स्थित पैरामैक्स सोसाइटी में रहने वाले लोग घर से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासी सीनियर सिटीजन केसी जोशी ने बताया कि उन्होंने पुलिस प्रशासन में बैठे सभी बड़े अधिकारियों को फोन किया मगर कहीं से कोई रिस्पांस नहीं मिला। फायर ब्रिगेड ऑफिस को फोन करने पर एक गाड़ी पहुंच गई थी। मगर आग इतनी विकराल थी कि काबू में नहीं आई। समाचार लिखे जाने तक आसपास फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि पैरामैक्स बिल्डिंग के निचले तल में स्थित शीशे गर्मी से चटकने लगे हैं। सुबह 5:30 तक सिर्फ एक वाहन के भरोसे आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी, यहां लगे पेड़ों ने भी आग पकड़ ली।


