– ऋषिकेश देहात अमित ग्राम में एकदंत गजराज की धमक
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश देहात क्षेत्र में स्थित अमित ग्राम में शुक्रवार की सुबह प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों को सामने अचानक गली से बाहर निकाल कर गजराज आ धमका। लोग डर कर हाथी से दूरी बनाते हुए आसपास भाग गए। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई, शोर मचाकर हाथी को यहां से भगाया। इस क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक अन्य हाथी ने भी धमा चौकड़ी मचाई।
👉🏻 देखिए आबादी में हाथी की धमक का वीडियो
श्यामपुर के अमित ग्राम और आसपास क्षेत्र में एक बार फिर से एक दांत हाथी ने आबादी के बीच अपनी दस्तक दी है। सुबह करीब 5:30 बजे जब कुछ लोग मुख्य मार्ग पर प्रातः भ्रमण पर निकले तो जंगल से निकलकर एक दांत वाला हाथी अमित ग्राम की गलियों से होता हुआ मुख्य मार्ग पर आ गया। क्षेत्र के पूर्व पार्षद विपिन पंत भी प्रातः भ्रमण पर निकले थे। उन्होंने बताया कि अचानक हाथी को 20 मीटर की दूरी पर खड़ा देख सभी लोग डर गए और वहां से भाग खड़े हुए। कुछ लोगों ने शोर मचाया तो हाथी जंगल की ओर चला गया। वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे जंगल में कुछ लोग शौच के लिए गए थे, सामने हाथी को देखकर वह भी भाग खड़े हुए। पूर्व परिषद ने बताया कि गुरुवार की रात्रि 11:30 बजे एक दूसरा हाथी इलाके में देखा गया। हाथी ने कई लोगों की तारबाड़ को नुकसान पहुंचाया है।