



देहरादून (उत्तराखंड):
ऋषिकेश से श्यामपुर नया पंचायत क्षेत्र में जिला पंचायत खदरी खड़क माफ की सीट पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। उन्होंने शनिवार को देहरादून निर्वाचन कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला पंचायत 28 खदरी खड़कमाफ से सुनीता उपाध्याय द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु आज जिला पंचायत सभागार में नामांकन किया।
नामांकन के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे द्वारा पूर्व में जो अधूरे कार्य रह गए थे।उनको वरीयता से पूर्ण करने की हरसंभव कोशिश करूंगी।उन्होंने कहा कि खदरी खड़क माफ की विभिन्न समस्याएं जैसे क्षतिग्रस्त सड़के,जलभराव (ड्रेनेज)की समस्या,जंगली जानवरों से सुरक्षा,आवारा पशुओं से निजात,शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए हरसंभव प्रयास करना,
युवाओं के लिए व्यायामशालाओं का निर्माण,
महिलाओं के स्वावलंबन हेतु स्वयं सहायता समूहों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में सहायता करना, वृद्धावस्था पेंशन,विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन में सहायता करना,कांजी हाउस का निर्माण करना।युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को रोकने के लिए उनको हरसंभव सहायता करना। इस अवसर पर सोहनलाल रतूड़ी, महावीर उपाध्याय,रोशन उपाध्याय,मोहन सिंह रावत,बीरेंद्र रयाल, पूनम ध्यानी सोहन लाल रतूड़ी,विनोद भट्ट, बी, एल, रणाकोटी आदि मौजूद रहे।


