



ऋषिकेश:
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत ऋषिकेश के आवास विकास में किए जा रहे अवैध निर्माणों आदि पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। यहां दो भवनों पर जेसीबी के साथ मजदूरों के जरिए हथौड़े चलवा दिए गए। प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया स्वयं मौके पर मौजूद रहकर करवाई की मॉनीटरिंग कर रहे थे।
प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि घनश्याम मल्ल व मनमोहन तिवारी द्वारा पृथक-पृथक न्यू आवास विकास भरत विहार निकट हरि अपार्टमेन्ट ऋषिकेश में बिना भवन मानचित्र स्वीकृति के किये जा रहे अवैध निर्माणाधीन भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।


उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता शशांक सक्सेना, राजेन्द्र बहुगुणा,अवर अभियन्ता मनवीर सिंह, मुनेश राणा, जितेन्द्र सिंह, प्रवेश नौटियाल सुपरवाईजर व पुलिस बल मौजूद रही।


