



– शासन की मंजूरी के बिना कर रहे थे काम, अपर निदेशक के आदेश पर हुई कार्रवाई
ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड में स्थित नगर पंचायत जौंक स्वर्गाश्रम में शासन की मंजूरी के बिना पिछले आठ वर्षों से काम कर रहे अवर अभियंता की सेवाएं आखिरकार बुधवार को समाप्त कर दी गई। इस मामले में उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक ललित नारायण मिश्र ने नगर पंचायत में शासन की मंजूरी के बिना कार्य कर रहे अवर अभियंता की सेवा साफ करने के आदेश जारी किए थे।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में तैनात अस्थाई अवर अभियंता का काम देख रहे मनमोहन सेमवाल की बुधवार को सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उत्तराखंड शहरी विकास निदेशालय के अपर निदेशक के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है, जिसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है।
सूचना का अधिकार और अन्य माध्यमों से इस मामले को उठाने वाले पूर्व सभासद नवीन राणा ने शासन को इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत पत्र में उन्होंने मंजूरी के बिना नगर पंचायत में काम कर रहे अवर अभियंता पर वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए स्टांप पेपर पर शासन को शिकायत भेजी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सेवाएं समाप्त कर देना काफी नहीं है। संबंधित व्यक्ति के कार्यकाल में जितने भी निर्माण कार्य और भुगतान हुए हैं, सबकी जांच होनी चाहिए।


