



– एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा कांवड़ मेला सुरक्षा व्यवस्थाओं की स्वयं धरातल पर पहुंचकर की जा रही निगरानी
ऋषिकेश, हरीश तिवारी:
श्रावण मास की पौराणिक श्री नीलकंठ महादेव मंदिर की यात्रा में पंचक लगने के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों से कावड़ियों का आगमन जारी है। पूरा क्षेत्र बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है। जिला पुलिस प्रशासन के मुताबिक सोमवार शाम तक करीब 9.5 लाख श्रद्धालु अब तक यहां जलाभिषेक कर चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह स्वयं यहां मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधाओं और यात्रा मार्गों की सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा श्री नीलकंठ कांवड़ मेले की सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु स्वयं मेला क्षेत्र में पहुंचकर लगातार निगरानी की जा रही है।
एसएसपी द्वारा स्वयं धरातल पर उतरकर मानिटरिंग करने के साथ कांवड़ यात्रा मार्गों, पार्किंग स्थलों, कंट्रोल रूम, बैरिकेडिंग पॉइंट्स, चिकित्सा सहायता केंद्रों एवं संवेदनशील स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं जवानों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए उनका मनोबल भी बढाया जा रहा है।
———————
श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या का विवर
14.07.2025
👉🏻दर्शन करने वाले श्रद्धालु दैनिक संख्या (समय सांय 06.00 बजे तक) 4,35,470
👉🏻कांवड़ मेला शुरू होने से अब तक कुल श्रद्धालुओं की संख्या 9,56,393


