



ऋषिकेश: आईडीपीएल में पिछले 70 दिनों से चल रहे धरने को कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने समर्थन दिया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि एलयूसीसी कंपनी के द्वारा आज प्रदेश में ठगी करके कई परिवारों की मेहनत की कमाई से इकट्ठा किये एक-एक रुपए को बचाकर अपने परिवार के भविष्य के लिए जमा किया था और आज ये कम्पनी उनकी मेहनत की कमाई को लेकर ग़ायब है और आज ये पीड़ित परिवार भारी बारिश में भी धरने पर बैठने पर मजबूर है और धरना विगत 70 दिनों से चल रहा है पर ना तो ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन इसकी कोई सुध ले रहा है।
रमोला ने कहा कि इस मामले में एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिलने जायेंगा और इस समस्या को विधानसभा सत्र में उठाने के लिये आग्रह करेंगे।
धरने में सुमन चमोली,नीलम बेडवाल, राजेश्वरी देवी रीना, उमा जुगलान, उषा रावत, आशा अमोली, बबीता अमोली, कैलाश गोस्वामी, सुमन चमोला, दीपा देवी, राधा पयाल, पूर्णमासी देवी, मीना देवी, लक्ष्मी देवी, विजयलक्ष्मी भट्ट, बबीता गौड, ममता देवी, सोनाली नेगी उपस्थित थी ।


