




ऋषिकेश, हरीश तिवारी;
नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक शनिवार की सुबह ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर काली मंदिर मोड़ पर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक सवार 20 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। यहां से तीन घायलों को एम्स भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चिकित्सालय में भर्ती सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं। यह सभी लोग कैथल हरियाणा के रहने वाले हैं।

