




ऋषिकेश: स.गगन दीप बेदी ने उन्हें उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।
मौके पर पर गगनदीप सिंह बेदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कहा कि आपके द्वारा दी गई अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य की जिम्मेदारी देकर मुझ पर जो विश्वास किया है उसके लिए वह उत्तराखण्ड की जनता और समाज के लिए जो भी सेवा बन पाएगी वो करेगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि गगनदीप अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में अल्पसंख्यकों के हितों के लिए निस्वार्थ भाव से पूरा समय लेकर सेवा करेंगे।
इस मौके पर अमंदीप कौर बेदी, जपजीत सिंह बेदी, जपजोत सिंह बेदी,कवनूर कौर बेदी उपस्थित थे।

