




ब्यूरो, ऋषिकेश
विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2025 के अवसर पर एम्स,ऋषिकेश के तत्वावधान में “हेपेटाइटिस: आइए इसे समझें विषय पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा सत्र और तकनीकी परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य हेपेटाइटिस के बारे में गहन समझ विकसित करना, बेहतर प्रतिक्रिया रणनीतियां तैयार करना और सहयोगात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करना था।
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. रोहित गुप्ता ने वायरल हेपेटाइटिस के बोझ पर व्याख्यान दिया, जबकि माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. योगेंद्र माथुरिया ने स्क्रीनिंग और निदान की विधियों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. आनंद शर्मा ने उपचार और प्रबंधन प्रोटोकॉल पर चर्चा करते हुए चिकित्सकों के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रस्तुत किया जबकि, डॉ. अजीत सिंह भदौरिया ने सामुदायिक स्तर पर निवारक रणनीतियों और नीति समन्वय पर जोर दिया।
इसके बाद तकनीकी परामर्श विषयक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के हेपेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. अजय दुसेजा ने किया। उन्होंने हेपेटोलॉजी में प्रगति और एकीकृत देखभाल प्रणाली की आवश्यकता पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, शैक्षणिक डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्यश्री बालिजा, विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका,डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. पूजा भदौरिया विशेषरूप से उपस्थित रहीं।

