ब्यूरो,ऋषिकेश
सप्ताहांत पर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए उत्तर प्रदेश के दो पर्यटक जिनमें एक युवक और एक युवती शामिल है, गंगा में नहाते वक्त डूब गए जिनका पता नहीं चल पाया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम में मौके से पांच अन्य पर्यटकों को निकाल कर सुरक्षित घाट तक पहुंचा। एक युवती को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
रविवार की दोपहर थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत मस्तराम घाट पर कुछ पर्यटक गंगा में नहाने चले गए। पुलिस प्रशासन की ओर से इस घाट को प्रतिबंधित घोषित किया गया है। गंगा में नहाते हुए स्टेट बैंक कर्मचारी नेहा 29 वर्ष पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता 32 वर्ष पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी 212 एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश तेज बहाव की चपेट में जाकर डूब गए। तलाश करने के बाद भी इनका पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गंगा में रेस्क्यू के वक्त साक्षी कुमारी 29 वर्ष उत्तरी मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उत्तर प्रदेश बेसुध हो गई। जिसे राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर चाहत 27 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, अंकुर आनंद 29 वर्ष निवासी जगदीशपुर भागलपुर उत्तर प्रदेश, श्रेया 17 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश, नमन 19 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश और अनुप्रिया 20 वर्ष निवासी नोएडा उत्तर प्रदेश को गंगा से सुरक्षित निकालकर घाट तक पहुंचाया गया। सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता युवक और युवती की काफी तलाश की मगर उनका पता नहीं चल पाया।
Related Stories
January 24, 2025