
ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद टिहरी-थाना देवप्रयाग के अंतर्गत तोताघाटी के पास
पिकअप वाहन जो सब्जी लेकर श्रीनगर की ओर जा रहा था अचानक गहरी खाई में गिर गया। करीब 30 मीटर गहरी खाई में यह वाहन एक पेड़ के सहारे अटका हुआ था। आधी रात को मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घने अंधेरे के बीच खाई से घायल चालक को बाहर निकल गया। चालक को एम्स में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की देर रात करीब 2:00 बजे थाना देवप्रयाग पुलिस चौकी बछेलीखाल द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि तोताघाटी के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।
सूचना पर उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर एक पिकअप जो सब्जी लेकर ऋषिकेश से देवप्रयाग के लिए चली थी, अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटकी हुई थी। वाहन में सवार हेल्पर शादाब पुत्र मुस्तकीम ( 28 वर्ष) निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश स्वयं ही वाहन से निकलकर हाईवे पर आ गया था। जिसके द्वारा बताया गया कि वाहन का चालक विरजन सिंह पुत्र सुक्के सिंह ( 50 वर्ष) निवासी ग्राम करौली, थाना मंडावली, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश* वाहन में ही फंसा हुआ है।
एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक विरजन सिंह उपरोक्त को खाई से निकालकर 108 सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।