ब्यूरो, ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में आए दिन सड़कों पर दोपहिया सवार लोग यातायात नियमों की खुलेआम उड़ा रहे हैं। स्थानी पुलिस ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए रविवार को एक नहीं बल्कि कई स्थानों पर अचानक अभियान चलाया। शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग मचाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 मोटरसाइकिल और स्कूटी सीज कर दी गई।
मुनिकीरेती पुलिस को निरंतर यह शिकायतें मिल रही थी कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में टू-व्हीलर सवार लोग नियमों के अनदेखी कर रहे हैं। रात के वक्त शराब पीकर वाहन चलाते हैं और उनके हुड़दंग से आम नागरिक परेशान रहते हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की ओर से योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाई गई। शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण झूला तिराहा, मधुबन आश्रम तिराहा पर अलग-अलग टीम का गठन कर शनिवार की रात ऐसे वाहन और चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24 मोटरसाइकिल और स्कूटी को सीज कर दिया गया। पांच वाहनों का कोर्ट चालान, 22 व्यक्तियों का चालान कर 14500 संयोजन शुल्क वसूला गया। अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज मंमगाई, चौकी पर भारी ढालवाला आशीष शर्मा, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, महिला उपनिरीक्षक दीपिका तिवारी शामिल रहे।