

ब्यूरो, ऋषिकेश
तीर्थ नगरी के व्यस्ततम इलाके परशुराम चौक स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। करीब 2 घंटे की मस्क्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी थी। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। इस आग से गोदाम के भीतर रखा लाखों रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया।
परशुराम चौक स्थित मार्केट में साई मंदिर के सामने मिलन टेंट हाउस के मालिक राजू शर्मा का गोदाम है। रविवार की शाम करीब 7:00 बजे गोदाम से धुआं उठता देख आसपास के दुकानदारों ने गोदाम मालिक को सूचना दी और आग बुझाने पर जुट गए। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया गया। विभाग की दो गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि एक बार के जल छिड़काव से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। विभाग के वाहनों ने आग बुझाने को पानी के लिए कई चक्कर काटे।
सूचना पाकर स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को उन्होंने तत्परता के साथ आज पर काबू पाने के निर्देश दिए। गोदाम के आसपास कई व्यापारियों के कार्यालय और दुकानें हैं। विभाग की टीम ने आग को फैलने से रोक दिया। घटना के 2 घंटे बाद भी आप पर काबू नहीं पाया जा सका।