




– एसआरएचयू के अध्यक्ष डा. विजय धस्माना ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा चेक
देहरादून (उत्तराखंड); जनपद उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के पीड़ितों के लिए कई सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आई है। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट देहरादून परिवार भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। एसआरएचयू के अध्यक्ष डा. विजय धस्माना ने सोमवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायतार्थ 51 लाख रुपए का चेक उन्हें सोंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निश्चित रूप से एसआरएचयू परिवार सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए दिया जा रहा सहयोग सराहनीय है।
डा. विजय धस्माना ने कहा की पूज्य गुरुदेव डा.स्वामी राम की प्रेरणा से एसआरएचयू परिवार निस्वार्थ मानव सेवा और मानवता के लिए समर्पित है। उत्तराखंड सरकार की ओर से आपदा पीड़ितों के लिए त्वरित राहत कार्य किये जा रहे हैं। इस मौके पर डा. विजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।

