




– लक्ष्मण झूला पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर
ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह नीलकंठ मार्ग पर गरुड़ चट्टी के समीप भूस्खलन हो गया। सड़क में करीब 30 मीटर भारी मलबा आ गया। मौके पर पहले से एक ट्रक खड़ा था, जो पंचर था। हादसे में दो लोगों के दबने कीआशंका है। दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स भेजा गया है।
लक्ष्मण झूला के थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर गंगा की ओर गाड़ी के कुछ पार्ट्स मिले हैं। जानकारी लेने पर पता चला कि यह गाड़ी पंचर थी, मौके पर स्टाफ के लोग टायर बदल रहे थे। भारी भूस्खलन होने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। इस दुर्घटना में दो लोग लापता बताए जारहे हैं। दो घायलों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। जेसीबी लगाकर मलबा हटाया जा रहा है। मलबा हटाने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।

