




देहरादून, उत्तराखंड:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन विभाग मंत्री सुबोध उनियाल को विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व सौंपा है।
विधानसभा अध्यक्ष को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री ने अवगत कराया की 19 अगस्त से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के द्वितीय सत्र के लिए मुख्यमंत्री से संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले समस्त प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने तथा विधानसभा में उक्त प्रश्नों के उत्तर देने तथा समस्त विधायी एवं संसदीय कार्यों हेतु वह कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को प्राधिकृत करते हैं। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

