




ऋषिकेश: पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के बैनर तले उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले परिवहन विभाग के सेवानिवृत्ति अधिकारी डीपी सकलानी का गुरुवार की सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।
गोपाल नगर देहरादून ऋषिकेश निवासी दिनेश प्रसाद सकलानी (75 वर्ष) का गुरुवार की सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। उनके बड़े पुत्र विपिन सकलानी राजकीय शिक्षक हैं और उनके छोटे पुत्र नवीन सकलानी परिवहन विभाग ऋषिकेश में तैनात है।
उत्तराखंड आंदोलन में पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी। गढ़ संस्कृति और समाज के प्रति अलग सोच रखने वाले डीपी सकलानी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे उनके आवास गोपाल नगर से निकलेगी, अंतिम संस्कार मुक्ति धाम ऋषिकेश में किया जाएगा।

