




ब्यूरो,ऋषिकेश
परवादून कांग्रेस ने एलयूसीसी घोटाले में कार्रवाई में देरी को लेकर सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया है।परवादून जिला कांग्रेस द्वारा डोईवाला तहसील प्रांगण में एलयूसीसी घोटाले के संबंध में 70 दिन से चल रहे धरने को समर्थन दिया गया।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा के प्रभावशाली लोग घोटाले में शामिल हैं और कार्रवाई की बजाय सत्ता पक्ष सिर्फ शिगूफेबाजी तक सीमित है। इस घोटाले के विरोध में प्रदेश भर में आंदोलन चल रहा है। डोईवाला तहसील प्रांगण में कई दिनों से धरना चल रहा है मगर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही की गई । एलयूसीसी घोटाले से जुड़े लोगों को सत्ता का संरक्षण बताया।
देहरादून से लेकर दिल्ली तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कांग्रेस प्रदेश स्तर पर आंदोलन तेज करेगी। डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा की इस मसले पर भाजपा के भीतर का सत्ता संघर्ष भी सतह पर आ गया है। भाजपा के भीतर ही इस मामले में समन्वय नहीं है।
इस दौरान जितेंद्र कुमार,देवराज सावन,राहुल सैनी,मुकेश प्रसाद,स्वतंत्र बिष्ट, आरिफ अली,अमित सैनी,शार्दुल नेगी,मनोज पाल,सावन राठौर,राहुल आर्य,आदित्य जोहर,महिपाल रावत,रईस अहमद,शुभम कांबोज,आशिक अली,सतनाम सिंह,हर्षित उनियाल, सोहेब,तिश्वर,सोहैल आदि मौजूद रहे।

