




ऋषिकेश: क्लब ऋषिकेश दीवास द्वारा गुरुवार को प्रोजेक्ट अजय के अंतर्गत एक सामाजिक सेवा कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर सड़क दुर्घटना में पैरालाइज़ हुए एक युवा बालक को क्लब की ओर से 5,000 मूल्य का कूलर भेंट किया गया। यह कार्यक्रम चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश में आयोजित किया गया, जिसकी प्रोजेक्ट प्रमुख आई.पी.पी. रोटेरियन तनु जैन रहीं। इस पुनीत कार्य में क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन शुभांगी के. रैना तथा सचिव रोटेरियन माधवी गुप्ता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट समाज के जरूरतमंद लोगों के जीवन में राहत पहुंचाने और मानवता की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए किए जाते रहेंगे।

