




– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर चुके हैं 57 करोड़ की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान
देहरादून,उत्तराखंड:
गढ़वाल और कुमांऊ को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 57 करोड़ की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दिए जाने के बाद अब लोक निर्माण विभाग पौड़ी गढ़वाल की ओर से स्कूल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है।
अधीक्षण अभियंता 12 वां वृत लोक निर्माण विभाग पौड़ी इंजीनियर एमपीएस रावत की ओर से मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अंतर्गत कौड़ियाला विकास घाट मोटर मार्ग किलोमीटर एक में गंगा नदी के ऊपर सिंगटाली पुल के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। जिसके लिए बाकायदा सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गई है।
अवगत करा दे की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूर्व की घोषणा के क्रम में पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा में प्रस्तावित इस पुल के लिए अहम वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी थी। बीते मंगलवार को शासन द्वारा प्रमुख अभियंता लोनिवि को इस बारे में विधिवत आदेश जारी कर दिए गए थे। कौडियाला- व्यासघाट मोटर मार्ग के किमी 01 में गंगानदी पर प्रस्तावित सिंगटाली पुल की कुल लंबाई 150 मीटर है, इस पर कुल लागत 57 करोड़ 5 लाख 25 हजार की लागत आनी है। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय-वित्त समिति पहले ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी है। इस तरह इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण की सभी बाधाएं अब दूर हो चुकी है, जिससे शीघ्र पुल निर्माण प्रांरभ हो सकेगा।
——————-
संघर्ष समिति ने खुशी जताई
सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी ने मोटर पुल के टेंडर जारी होने पर खुशी जाहिर की। राज्य के मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया। साथ ही सरकार से निवेदन किया कि शीघ्र ही पुल का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करें। इस पुल के बनने से बहुत बड़े क्षेत्र में यातायात की सुगमता और स्वरोजगार के अनेक अवसर खुलेंगे।

