
ऋषिकेश, उत्तराखंड;
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के आहार विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में अस्पताल परिसर में ‘माइंड बेंडर’ नामक एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अस्पताल के कर्मचारियों से सामान्य पोषण से संबंधित सवाल पूछे गए, जिससे उनकी पोषण संबंधित जानकारी का परीक्षण किया गया।
“स्वस्थ रहना है तो अपनाइए संतुलित और पौष्टिक खानपान” — इसी संदेश को केंद्र में रखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2025 के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
हिमालयन अस्पताल में डायटिशियन इंचार्ज स्वाति पुरोहित ने बताया कि जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को भोजन में छिपे पोषण तत्वों की जानकारी देना और कुपोषण को दूर करना है। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
जागरुकता अभियान के दौरान याकुल्ट डैनोन इंडिया प्रा. लिमिटेड की टीम की ओर से अस्पताल कर्मचारियों और आम जनता के लिए स्वस्थ आंत के महत्व पर खेल और क्विज का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राकेश कुमार (पीडियाट्रिक विभाग), डॉ. राखीखंडूरी (रिस्पिरेटरी मेडिसिन), डॉ. सुशांत खंडूरी (रिस्पिरेटरी मेडिसिन), वरिष्ठ निवासी डॉ. संदीप पानवाल (जनरल मेडिसिन विभाग सहित एमबीबीएस एवं नर्सिंग छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
जागरुकता अभियान के सफल आयोजन में प्रीति शर्मा, नेहा वशिष्ठा, गुंजन तोमर, अर्चना रानी, मंसी पंचभैय्या, वंदना तोमर एवं अंजली वर्मा ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।