
– आरोपी मारकण्डेय जायसवाल के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
जनपद देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से स्मैक और मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त शातिर तस्कर मारकंडेय जायसवाल को जनपद टिहरी गढ़वाल की मुनिकीरेती पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति के खिलाफ पहले से मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आरोपों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
मुनिकीरेती थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि उप निरीक्षक राजेंद्र रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान शातिर तस्कर मारकण्डेय जायसवाल पुत्र स्व. उमेश जायसवाल निवासी- गली नंबर एक मायाकुण्ड थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। यह व्यक्ति ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है।