




ब्यूरो,ऋषिकेश
महानगर कांग्रेस के तत्वधान में कांग्रेस जनों ने राज्य में हों रही भीषण बारिश रोकने के लिये महायज्ञ का आयोजन कर भगवान इंन्द्रदेव से प्रार्थना की। आपदा में जनधन की हुई अपार क्षति एवं मृतकों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए गंगा जी में तर्पण किया गया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि इस वर्ष लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटना से पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया सैकड़ों घर तबाह हो गये सैकड़ों लोग काल के ग्रास में समा गये परन्तु अभी भी बारिश का प्रकोप जारी है । हम सभी ने आज त्रिवेणी घाट पर हवन कर भगवान इंन्द्र देव से प्रार्थना की है कि वे अब इस आपदा को रोकें ताकि आम जनमानस का जनजीवन सुरक्षित रहे।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में हाल ही में हुई भीषण बारिश और आपदा में जनधन की हुई अपार क्षति एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया सर्वप्रथम वेदमंत्रों के बीच हवन महायज्ञ कर मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुरक्षा और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। इसके उपरांत गंगा जी में तर्पण कर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
कांग्रेस दल नेता देवेंद्र कुमार प्रजापति व पार्षद अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि राज्य सरकार से मांग की वह आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, साथ ही पुनर्वास की ठोस योजना बनाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से जनता को बचाया जा सके
कार्यक्रम में पार्षद भगवान सिंह पंवार, मदन मोहन शर्मा, प्रवीण जैन, चंदन सिंह पंवार, ललित मोहन शर्मा,शैलेन्द्र बिष्ट, मदन शर्मा, ऋषभ राणा, जगजीत सिंह जग्गी, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, विक्रम भंडारी, शोभा भट्ट, अरविन्द जैन, सुभाष कुमार व पंडित मंयक जी आदि मौजूद थे।

