




– अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने चोटिल युवक के चेहरे की जटिल सर्जरी
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ने चिकित्सकीय कौशल और संवेदनशील देखभाल का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने कक्षा 12 के छात्र के चेहरे की जटिल सर्जरी कर उसके मुस्कान लौटाई है।
हाल ही में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश से परिजन बेहतर इलाज की उम्मीद में हिमालयन अस्पताल लाए। वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ. संजय द्विवेदी ने जरूरी स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बहु-चरणीय सर्जिकल योजना बनाई गई।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि हिमालयन अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। एडवांसमेंट एवं रोटेशन फ्लैप तकनीक का प्रयोग कर सर्जरी को अंजाम दिया गया। सटीक योजना और निष्पादन के चलते टीम शिवम के चेहरे की कार्यक्षमता और स्वरूप—दोनों को सफलतापूर्वक पुनर्स्थापित करने में सफल रही।
आज शिवम अपने नए रूप से पूरी तरह संतुष्ट है और उसके माता-पिता, जो कभी भय और चिंता में थे, अब बेटे के स्वस्थ भविष्य पर प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि यह उपलब्धि हिमालयन हॉस्पिटल की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और पेशेंट-सेन्ट्रिक केयर में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने इस सफलता पर चिकित्सकीय टीम को बधाई दी और शिवम के स्वस्थ जीवन की कामना की।

