




– बंद कमरा खोलकर भीतर घुसी पुलिस, सुसाइड नोट हुआ बरामद, हाथ में चढ़ी हुई थी ड्रिप
ब्यूरो,ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश में तैनात एक सीनियर रेजिडेंस ने अपने कमरे के भीतर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे के भीतर से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने जीवन से निराश होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। मृतक के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी।
एम्स पुलिस चौकी में सोमवार के रोज सुरक्षा कर्मी में आकर सूचना दी की एम्स हॉस्टल 85 तीसरी फ्लोर पर रहने वाले डॉ जगपति बाबू (30 वर्ष) निवासी आंध्र प्रदेश अपनी ड्यूटी पर नहीं आए और ना ही वह किसी का फोन उठा रहे हैं।
एम्स ऋषिकेश के इंडोक्राईनोलॉजी डिपार्टमेंट में तैनात सीनियर रेजिडेंस डॉ जगपति बाबू पिछले 3 वर्षों से यहां अपनी सेवाएं दे रहे थे।
पुलिस के अनुसार जगपति बाबू का कपड़ा भीतर से बंद था। दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया गया तो वह अपने बिस्तर पर लेटे हुए थे और उनके बाएं हाथ पर ड्रिप लगी हुई थी। उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने जीवन से निराश होकर यह कदम उठाने की बातलिखी है। पुलिस प्रथम दृष्टि पूरे मामले को आत्महत्या मान रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना भेज दी है।

