




✍🏻 पेपर लीक प्रकरण में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान
✍🏻 इस प्रकरण में जांच कर न्यायिक कार्रवाई हो
हरिद्वार,उत्तराखंड:
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होने के बावजूद भी परीक्षा केंद्र में कैमरा अंदर कैसे गया और जैमर होने के बावजूद मोबाइल कैसे चले यह जांच का विषय है। सांसद ने इस मामले में जांच कर न्यायिक कार्रवाई की बात कही है।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को वन विभाग हरिद्वार के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा जो अभ्यर्थी इतनी मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करते हैं और परीक्षा के दिन पेपर लीक हो जाता है तो उनके और अभिभावकों के लिए यह पीड़ा देने वाली बात है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने हालांकि इस पर एक्शन लिया लेकिन सवाल यह है कि इतनी सुरक्षा होने के बावजूद भी यह सब कैसे हो रहा है। तमाम जैमर और कैमरे लगे होने के बावजूद कैमरा अंदर जाता है, जैमर काम क्यों नहीं करते, यह अब असल विषय है। उन्हें लगता है की जांच में यह सब विषय सामने आ जाएंगे लेकिन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह कष्ट का विषय है।
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा यह जानना जरूरी है कि पेपर लीक करने वाले ऐसा कर पा रहे हैं। यह इतने शक्तिशाली हो गए हैं या शक्तिशाली लोग इनसे जुड़े हैं।
दोबारा परीक्षा की मांग का समर्थन
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा और तमाम सड़क के खराब पड़ी है। यह तो उपस्थित बताएगी कि कितने बच्चे नहीं आ पाए। रावत ने कहा कि पेपर लीक करने वाले समाज के बीच रहने लायक नहीं है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

