– हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) जौलीग्रांट के 118 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
ब्यूरो,ऋषिकेश
हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी) जौलीग्रांट में टेक क्विज प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें हिमांशु चमोली ने प्रथम स्थान हासिल किया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के एचएसएसटी सभागार में आयोजित टेक क्विज प्रतियोगिता में बीएससी आर्नस डेटा साइंस, बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग व बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन के 118 प्रतिभागी शामिल हुए। टेक क्विज़ प्रतियोगिता को सी प्रोग्रामिंग से संबंधित प्रतिभागियों की समझ और समस्या-समाधान, क्षमताओं को चुनौती देने के आधार पर तैयार किया गया था। इसमें हिमांशु चमोली ने प्रथम, विभोर सिंह बिष्ट ने द्वितीय व विशाल कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद कुमार ने पुरस्कृत किया। उन्होंने बताया कि सी प्रोग्रामिंग एक शक्तिशाली भाषा है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से ऑपरेटिंग सिस्टम को कोड करने के लिए किया जाता है।
डॉ.प्रमोद कुमार ने बताया कि शैक्षणिक उत्कृष्टता और उपलब्धि की संस्कृति को बढ़ावा देना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को तकनीक के क्षेत्र में आए दिन हो रहे परिवर्तन के प्रति अपने आप को अपडेट रखने की बात कही। इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. विनय अवस्थी, समन्वयक डॉ. विभोर शर्मा, अकादमिक समन्वयक, डॉ. आशीष पसबोला सहित सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
Related Stories
December 11, 2024