
– निर्धन बच्चों के स्कूल मदर मेडिकल में दसवीं के मेधावी हुए सम्मानित
ब्यूरो, ऋषिकेश
जनपद टिहरी गढ़वाल,मुनिकीरेती क्षेत्र के शीशम झाड़ी स्थित मदर मेडिकल स्कूल शिक्षा का एक ऐसा मंदिर है, जो वर्षों से गरीब और आशा है बच्चों के जीवन को संवार रहा है। उन्हें शिक्षित कर समाज में योग्य बनाने की पहल विद्यालय परिवार कर रहा है। इसीका परिणाम है कि विद्यालय में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शपथ प्रतिशत रहा।छात्रा अन्वेशिका रतूड़ी ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं उत्तराखंड में 15 वां स्थान प्राप्त किया।
शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती में स्थित मदर मिरेकल हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होनहार विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। दसवीं कक्षा की होनहार छात्रा अन्वेशिका रतूड़ी ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं उत्तराखंड में 15 वां स्थान प्राप्त किया। संस्कृति चमोली ने 94 % अंक के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के 29 में से 11 विद्यार्थियों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
विद्यार्थियों ने इसका श्रेय विद्यालय की संस्थापक शाला इत्तेफाग को दिया, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन निर्धन बच्चों को शिक्षित करने में लगा दिया। मदर मिरेकल ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल बिंदल एवं विद्यालय की प्रबंध निर्देशिक दीप्ति बिंदल के मार्गदर्शन एवं सहयोग का इस सफलता में योगदान रहा। प्रधानाचार्या शिवानी घिल्डियाल एवं समस्त गुरुजनों का भी इसमे पूरा सहयोग और आशीर्वाद रहा और विद्यार्थियों ने उनका भी आभार प्रकट किया।