– जिला आबकारी अधिकारी ने जनपद में चार शराब के ठेके की शाखाएं खोलने के जारी किए हैं आदेश
ब्यूरो,ऋषिकेश
जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान के आदेश पर पहले से स्वीकृत पांच शराब की दुकानों की पांच स्थानों पर अन्य शाखाएं खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें एक शाखा ऋषिकेश के गुमानीवाला और दूसरी शाखा रायवाला के छिद्दरवाला में खोली गई है। ऋषिकेश शाखा को ग्रामीणों ने विरोध कर बंद करवा दिया था। छिद्दरवाला में खुली शराब के ठेके की शाखा का दो दिन से ग्रामीण सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। शनिवार को उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सख्त चेतावनी जारी की गई है।
छिद्दरवाला में शराब ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी ठेका स्थल के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक यहां से ठेका नहीं हटेगा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर ग्रामीणों की मांग से अवगत कराया। जिला पंचायत सदस्य रीना रमन रांगड़ व संजीव चौहान ने कहा कि प्रशासन को जन भावना के अनुरूप जल्द फैसला लेना चाहिए। प्रशासन ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा न ले। जब तक ठेका नही हटेगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान ग्रामीण विपिन पंत,विकास सेमवाल, वीरेंद्र रमोला,बलविंदर सिंह व आयुष रावत ने धनवीर बेंदवाल, राबिन रावत , अनूप शाही, रविंद्र सिंह, गोकुल रमोला, अनिता राणा, संगीता गुरुंग, समझना भंडारी , पुष्पा क्षेत्री, प्रमिला, सुनीता बेंदवाल, हरीश कक्कड़, रवि पंवार, विमला नैथानी, मंजू कलूडा, जया धीमान आदि मौजूद रहे।