ब्यूरो,ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत भैरव कालोनी में एक झोपड़ी के भीतर युवक का शव फंदे से लटकी हालत में बरामद किया गया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि भैरव कालोनी में रहने वाले एक युवक ने अपनी झोपड़ी के अंदर चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतरा और उसे सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि मृतक की पहचान महादेव (25 वर्ष) पुत्र मुंशीराम निवासी भैरव किलोनी के रूप में हुई है। महादेव पेशे से मजदूरी का काम करता था। उसने अपने झोपड़ी में लगे डंडे पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाई है। महादेव ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके कारण अभी पता नहीं चले हैं। झोपड़ी के अंदर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।