– गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ऋषिकेश में संचालित होगा संयुक्त रोटेशन का अतिरिक्त काउंटर
ब्यूरो,ऋषिकेश
इस वर्ष चार धाम यात्रा क्षेत्रीय यानी 10 में से शुरू हो रही है। चार धाम के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था नौ मई को संयुक्त रोटेशन यात्रा कार्यालय यात्रा बस अड्डे से रवाना होगा। परिवहन विभाग की ओर से अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आठ मई से समस्त यात्रा चैक पोस्ट का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। इस वर्ष गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ऋषिकेश में संयुक्त रोटेशन की ओर से एक काउंटर खोला जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश में शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) की ओर से संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति समित यहां के प्रमुख ट्रैवल एजेंसी संचालकों की बैठक बुलाई गई। सभी के सुझाव आमंत्रित करते हुए यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
एआरटीओ (प्रशासन) अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि
संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अन्तर्गत यात्रा मार्गो पर संचालित होने वाली वाहनों एवं यात्रावधि में स्थानीय सेवा में संचालित होने वाली वाहनों की सूची यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जायेगी। हेमकुण्ड साहिब यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उददेश्य से गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब में संयुक्त रोटेशन का एक काउन्टर संचालित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यात्रावधि में संचालित सभी वाहनों के स्वामियों व चालकों द्वारा राज्य परिवहन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा निर्धारित किराये की दरों के अनुसार ही किराया वसूला जायेगा। निर्धारित दरों से अधिक किराया लेते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही चारधाम यात्रा में जाने वाले श्रद्वालुओं को केवल पंजीकृत ट्रैवल एजेन्ट्स के माध्यम से ही यात्रा हेतु बुकिंग कराई जायेगी। अनाधिकृत व अपंजीकृत ट्रैवल एजेन्टों द्वारा यात्रा बुकिंग करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। यात्रावधि में आवश्यक सूचनाओं के ससमय आदान-प्रदान किये जाने, अनाधिकृत संचालन की सूचना पाये जाने पर सूचना प्रेषित किये जाने, यात्रावधि के विधिवत् संचालन हेतु आवश्यक सुझाव,प्रस्ताव व सुधार सम्बन्धी सूचनाओं को सुरक्षित रखे जाने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु विभाग द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा।
परिवहन अधिकारी पांडेय ने बताया कि यात्रावधि में पर्यटकों व श्रद्वालुओं को चार धामों के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न प्रचलित स्थानीय उत्पादों एवम् अन्य पर्यटक स्थलों के सम्बन्ध में भी अवगत करायें। जिससे श्रद्वालुओं द्वारा स्थानीय उत्पादों का क्रय एवम् अन्य पर्यटक स्थलों के भी दर्शन किये जा सके। इसके लिए वाहन चालकों व परिचालकों को जागरूक किया जायेगा।यात्रावधि में वाहन चालकों और परिचालकों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होन पर शिकायत की विवेचना के उपरान्त दोषी पाये जाने वाले चालकों और परिचालकों के लाईसेन्स के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया कि सात मई से परिवहन कार्यालय में वाहन चालकों और परिचालकों को यात्रियों के सुविधार्थ गत वर्षों की भांति संचालित निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन प्रारम्भ किया जाएगा ।
बैठक में एआरटीओ (प्रवर्तन) मोहित कोठारी, दीपक पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक, नवीन रमोला अध्यक्ष, संयुक्त रोटेशन यात्रा समिति, जेएस नेगी अध्यक्ष टीजीएमओयू, भोपाल सिंह नेगी अध्यक्ष रुपकुण्ड सहकारी संघ, मनोज ध्यानी निवर्तमान अध्यक्ष यातायात कं., दर्शन सिंह गुरुद्वारा हेमकुण्ड साहिब, प्यारे लाल जुगरान परिवहन प्रभारी यातायात, जगमोहन सिंह जग्गा एवं मनोज साहल, गुरूदेव ट्रैवल्स, गौरव राजपूत एवं रघुवीर सिंह संचालक टीजीएमओयू, मेघ सिंह चौहान, संचालक, टीजीएमओयू , अनुराग पुरोहित,आशु तोमर, उत्तराखण्ड परिवहन निगम उपस्थित रहे।
Related Stories
September 17, 2024