



– सभी संस्थाओं के चक्का जाम से परिवहन व्यवस्था चरमराई
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
सम्पूर्ण गढ़वाल क्षेत्र में ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है। यह आंदोलन यूनियन की लंबित मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी स्वरूप आयोजित किया गया है। यूनियन का कहना है कि यदि सरकार द्वारा उनकी मांगों को शीघ्रता से नहीं माना गया, तो भविष्य में अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन,गजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस आंदोलन को गढ़वाल क्षेत्र की सभी परिवहन यूनियनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है, जो ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ एकजुट होकर जनहित में यह कदम उठा रही हैं।ऑल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन सभी संबंधित पक्षों से अपील करती है कि वे इस आंदोलन को समझें और सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं। यदि सरकार द्वारा मांगें नहीं मानी गईं तो आगे अनिश्चितकालीन आंदोलन में भी साथ देने को तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में ट्रांसपोर्टर यूनियन एक महीने से अधिक समय हो गया है परिवहन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है। चक्का जाम के दौरान इंद्रमणि बडोनी चौक समेत कई स्थानों पर आंदोलन कार्यों ने प्रदर्शन किया।
———————
ट्रांसपोर्टर की यह है प्रमुख मांगे :-




