


– मुक्तिधाम में एक साथ जली पिता और पुत्र की चिता
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
वर्तमान कलयुग में श्रवण कुमार की कहानी को वक्त ने एक बार फिर से दोहरा दिया। हनुमंत पुरम, गंगानगर, ऋषिकेश निवासी एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। पार्थिव शरीर घर लाया गया, पिता की निरंतर सेवा करने वाला पुत्र यह सब बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने वहीं पर दम तोड़ दिया। घर से बुधवार की सुबह पिता और पुत्र की एक साथ अर्थी निकली, वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई।
हनुमंत पुरम गंगानगर ऋषिकेश में लेन नंबर चार वेद प्रकाश कपूर (84 वर्ष) का स्वास्थ्य पिछले एक माह से खराब चल रहा था, वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। जहां बीते मंगलवार की सुबह उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया। इस दुख को वेद प्रकाश कपूर के पुत्र सचिन कपूर (45) बर्दाश्त न कर सके। पिता के पार्थिव शरीर को देखकर वह अचानक जमीन पर गिर गए। परिजन उन्हें तत्काल एम्स ऋषिकेश ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया।
पुत्र धर्म का पालन करते हुए सचिन पिछले एक महीने से एम्स ऋषिकेश में उनके इलाज के लिए उनकी भरपूर सेवा कर रहा था। पिता की मृत्यु का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। पहले पिता की और उसके बाद पुत्र की इस तरह से मौत का मंजर देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों के आंखों में आंसू निकल आए।
हनुमंतपुरम विकास मंच गंगा नगर ने पिता- पुत्र की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मंच के अध्यक्ष केके सचदेवा ने बताया कि बुधवार को इस घर से पिता और पुत्र की एक साथ अर्थी निकली तो माहौल गमगीन हो गया। मुक्तिधाम में दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।
