


– जनपद टिहरी की मुनिकीरेती पुलिस को मिली कामयाबी
– ऋषिकेश पुलिस ने किया रेस्टोरेंट कर्मचारियों को गिरफ्तार
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
जनपद टिहरी की मुनिकीरेती पुलिस ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के समीप मंगलवार की देर रात को एक ऐसे वाहन को कब्जे में लिया जो अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटियां से लदा हुआ था। इस वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन में लदी हुई अंग्रेजी शराब और बीयर की 35 पेटी बरामद की है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने भी रेस्टोरेंट की आड़ में शराब बेच रहे वहीं के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया मंगलवार की रात शिवपुरी पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार और सीआईयू के प्रभारी ओम कांत भूषण के साथ पुलिस की टीम शिवपुरी में हेवल नदी पुल के समीप चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मौके पर एक छोटा हाथी वाहन बिना चालक के पाया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर इसमें भारी मात्रा में शराब की पेटियां लदी हुई थी। इस गाड़ी का चालक मौके से फरार हो चुका था। वहां के स्वामी की पहचान इजहार अली निवासी गायत्री विहार सारी हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार इस वाहन में गत्ते की पेटियों में 18 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हीस्की मार्का कुल 216 बोतल, रॉयल स्टैग पव्वे 5 पेटी कुल 240 पव्वे, व्हीस्की ब्लू स्टॉक के पव्वे 8 पेटी कुल 384 पव्वे और बीयर केन किंगफिशर चार पेटी कुल 96 केन (कुल 35 पेटी ) बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 3.16 लाख रुपए बताई गई है।
रेस्टोरेंट की आड़ में शराब बेचते गिरफ्तार
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने भी रेस्टोरेंट की आड़ में ग्राहकों को शराब परोसने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि श्यामपुर स्थित ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट से से सुनील कुमार राजभर निवासी गली नंबर 13 और रुषा फॉर्म गुमानीवाला ऋषिकेश को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति इस रेस्टोरेंट में कर्मचारी है। उसके कब्जे से 80 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किएगए। पुलिस के अनुसार चौकी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम इससे पूर्व भी इस रेस्टोरेंट और उसके संचालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर चुकी है।
