



– महानगर क्षेत्र में बूथ मजबूती के लिए एक बैठक आयोजित
ऋषिकेश,उत्तराखंड
तहसील रोड स्थित में कैम्प कार्यालय में महानगर क्षेत्र बूथ मजबूती के लिए एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ऋषिकेश विधानसभा बूथ प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा कि प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया गतिमान है हमें अपने-अपने बूथ पर निगरानी रखनी है। वोटर लिस्ट में चढ़े गलत नाम कटवाने हैं और जिन लोगों के नाम छूट गए हैं उनके नाम लिस्ट में जुड़वाने हैं। बीएलए को अधिकार प्राप्त होगा कि वह सूची में हुई इस प्रकार की किसी भी गड़बड़ी को चिन्हित कर उसको सही करवा सकते हैं।
बूथ प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा कि यह देखा गया है कि भाजपा हर चुनाव में फर्जी वोटरों के जरिए राज्य दर राज्य चुनाव जीत रही है वही क्रम यहां ना दोहरा सके क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार अपने समस्त तंत्रों का जिस तरह दुरूपयोग कर रही है ये किसी से छुपा नहीं है पर हमको इनके सामने दृढता से खड़े रहना है और अपनी विधानसभा में इनके मंसूबो को किसी भी प्रकार से सफल नहीं होने देना है इसके लिए ही हमेशा सबसे पहले अपने बूथ को मजबूत करना पड़ेगा।
इसी क्रम में पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व पीसीसी जयेंन्द्र चंद रमोला,महानगर अध्यक्ष ऐड. राकेश सिंह, दीप शर्मा, चंदन सिंह पँवार, भगवती सेमवाल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, एवं गजेंद्र विक्रम शाही ने इस संबंध में अपने विचार रखे। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, वैशाख सिंह पयाल, ललित मोहन मिश्र, मनोज गुसाई, राकेश अग्रवाल, अंशुल त्यागी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, अभिनव मलिक, सरोजिनी थपलियाल, पुष्पा मिश्रा, लाजवंती भंडारी, सुनीता बंसल, उमा ओबेरॉय, मदन शर्मा, बिट्टू त्यागी, ऋषि सिंघल, बृजभूषण बहुगुणा, सिंहराज पोसवाल, विवेक तिवारी, मनीष जाटव, राजकुमार मारवाह, संजय भारद्वाज, सन्नी प्रजापति, ऋषभ राणा, गौरव यादव,अशोक शर्मा, राजेश शाह, सुमित चौहान, शशि सरन, पुरंजय भारद्वाज, छोटेलाल राजभर,योगेश्वर दत्त नौटियाल,दिलप्रीत सिंह आदि नगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों के बहुत से कांग्रेसजन उपस्थित रहे l
