



– सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास में वीर बाल दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया
ऋषिकेश,उत्तराखंड;
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में वीर बाल दिवस केअवसर पर चार साहिबजादों के शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया गया।
दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान और अद्भुत शौर्य की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ श्रद्धा, गर्व और उत्साह के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश में एक प्रेरणादायी एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सरदार भानु प्रताप सिंह ने कहा कि चार साहिबजादों की शहादत केवल सिख इतिहास ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए साहस, धर्मनिष्ठा और आत्मबलिदान की अमर मिसाल है। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि कम उम्र में भी सत्य और धर्म की रक्षा के लिए असाधारण साहस का परिचय दिया जा सकता है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से चार साहिबजादों से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाई गई, जिसे देखकर सभागार में उपस्थित सभी लोग भावविभोर हो उठे।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे अजयवीर,उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, निखिल बर्थवाल, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना, विद्यालय के बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान, गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी, राजकुमार यादव, यशोदा भारद्वाज एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
