



ऋषिकेश उत्तराखंड
इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा पंजाब सिंह क्षेत्र इंटर कॉलेज, ऋषिकेश के जरूरतमंद विद्यार्थियों को 30 स्वेटर वितरित किए। ठंड के मौसम में यह पहल बच्चों के लिए सहायक सिद्ध होगी। साथ ही बच्चों को नैतिक शिक्षा के लिए गीता प्रेस द्वारा मुद्रित कहानी की पुस्तके भी वितरित की गई ताकि वे बुराई से दूर रहकर अच्छे नागरिक बन सके।
क्लब की अध्यक्षा नलिनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इनरव्हील क्लब सदैव शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहता है और गरीब विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा, बच्चे देश के भविष्य के निर्माता हैं। उनके हौसले बुलंद हैं, लेकिन सर्दी के आगे वे भी कमजोर पड़ जाते हैं। आज दिया गया यह उपहार उन्हें सर्दी से बचाकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक बृजेश चंद्र शर्मा,क्लब की उपाध्यक्ष रितू असूजा, एडिटर रेखा गर्ग, रेनू गुप्ता एवं मीनाक्षी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे और बच्चों की खुशी में सहभागी बने।
